आप सभी लोगों ने ह्रदय से किया प्यार और बदले में यूट्यूब ने किया दिल से दुलार

0
2011

चैनल महालक्ष्मी आप सभी के सहयोग से उस मुकाम तक पहुंच गया, जहां पर यूट्यूब द्वारा यह सिल्वर प्लेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। यह पुरस्कार आप सभी के द्वारा जीता गया है,

जैन समाज के लिए अभी तक कोई जैन समाचारों का प्लेटफार्म नहीं था ,जिसका एक छोटा सा प्रयास चैनल महालक्ष्मी के रूप में सांध्य महालक्ष्मी अखबार द्वारा किया गया और उसे आप लोगों ने दिल से इतना सराहा कि आज 1,07,000 के लगभग सब्सक्राइबर हो गए हैं, जबकि देखने वालों की गिनती 700000 से कहीं ज्यादा है। हर मील का पत्थर आप लोगों की सफलता और मेहनत को इंगित करती है।

आप सभी का धन्यवाद और विश्वास दिलाते हैं कि अभी तो शुरुआत है ,जैन समाज की प्रभावना करने के लिए आप सभी का साथ है।जय जिनेंद्र