आर्यिका श्री  विश्वसिद्धि श्री माता जी की समाधी आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय मंदिर, बतासा बाजार भिण्ड में

0
866

राष्ट्रसंत गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महामुनिराज की शिष्या आर्यिका श्री 105 विश्वसिद्धि श्री माता जी की समाधी 1 मार्च 2021 को श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय मंदिर, ऋषभ भवन, बतासा बाजार भिण्ड में हो गयी हैं और उनकी डोल यात्रा 12:30 बजे शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करके श्री नसिया जी वाटर बक्स पर पहुँची वहाँ समाधी की बाकी की क्रिया हुई।।

और मरसलगंज गौरव परम्पराचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।