खुश खबरी – आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी ससंघ का श्री सम्मेद शिखर जी मंगल प्रवेश में 20 मार्च को

0
2358

आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज जी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश सिद्ध भूमि श्री सम्मेद शिखर जी में 20 मार्च 2021 को प्रातः कालीन वेला में भव्य अगवानी के साथ होगा।

साथ ही 22 मार्च को गुरुदेव संसघ प्रथम वंदना करने जायेंगे।।

और गुरुदेव संसघ  शिखर जी में 13 पंथी  कोठी में रुकेंगे।।

आप सभी ज्यादा ज्यादा लोग गुरु जी की अगवानी में पहुँचे और  प्रथम वंदना करे उसके बाद बाकी वंदना बाद में करेंगे गुरू जी संसघ अभी केवल मात्र एक ही वंदना करेंगे।।

उसके बाद अष्टाह्निका में विधान है।।

– अनुराग भैया सीहोरा.