मुनि श्री विशाल सागर जी से शिखरजी में टोंक पर अपशब्द करने, धमकी देने वाले कौन थे, क्या हुआ पूरा घटनाक्रम और आखिर में जो हुआ वह सचमुच हैरान कर देगा

0
706

05 फरवरी 2023/ माघ शुक्ल पूर्णिमा /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/शरद जैन/EXCLUSIVE
15 जनवरी की घटना पर एक जैन यूट्यूब चैनल णमोकार द्वारा, मुनि श्री विशाल सागर जी से कुछ अज्ञानी, असामाजिक तत्वों ने जो अपशब्दों की बौछार को दिखाया , उससे जैन समाज के ही कुछ लोग उनके विरोधी हो गए, जैसे उसी चैनल ने सारी कहानी को बनाकर दिया हो । इस आरोप का जवाब तो दिया, पर कुछ संतुष्ट नहीं हो पाए। णमोकार चैनल की बात सही थी कि उन्हें वह क्लिप किसी दूसरे से प्राप्त हुआ था, पर इसको वह आगे सही रूप से खत्म नहीं कर पाए, संतुष्ट नहीं कर पाए।

तो इसलिए , चैनल महालक्ष्मी ने उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शिखरजी में मुनि श्री विशाल सागर जी, उनके गुरु आचार्य श्री विशद् सागर जी और इस सारे घटनाक्रम की प्रमुख कड़ी बने मुनिश्री जय कीर्ति महाराज से भी चर्चा की और उससे कड़ी से कड़ी जुड़ती गई।

क्यों, जब 15 जनवरी को जैन भाई ऊपर नहीं चढ़ते, तब वह क्या जानबूझकर गए थे मुनि श्री विशाल सागरजी?

क्या वह उस घटना पर कुछ प्रतिक्रिया चाहते थे? क्या णमोकार चैनल द्वारा उस घटना को जानबूझकर बनाकर दिखाया गया?

मुनि श्री विशाल सागर जी से क्या-क्या अपशब्द और धमकियां दी गई?

क्या उनके गुरु आचार्य श्री विशद् सागर जी से भी कुछ इसी तरह की घटनाएं हुई?
कैसा है अब माहौल जैन व आदिवासी भाइयों के बीच?

मुनि श्री विशाल सागर जी से चार अज्ञानी लोग यह कह कर लौट गए कि हम अभी आते हैं और तब मुनि श्री गौतम गणधर टोंक के पास बने कमरे में चले जाते हैं , तो क्या वह फिर आते हैं ?
और फिर क्या बहस करते हैं ?

उन सब का जवाब देते हैं मुनिश्री जय कीर्ति जी महाराज , जो पिछले कई दिनों से , अपने 300 दिन के संकल्प को लेकर ऊपर पहाड़ पर ही हैं?
जो रोजाना घंटों वंदना भी करते हैं , उन्होंने किस तरह अज्ञानी लोगों को शांत किया ?
और यहां तक ले आए कि उन्हें की फोटो खींचकर अपने भगवान के साथ लगा कर, उनकी पूजा तक करने लगे ?

इस बार भी पूरा खुलासा चैनल महालक्ष्मी सोमवार 6 फरवरी के रात्रि 8:00 के एपिसोड में करेगा। जिनके सवालों के जवाब जानकर आप सचमुच हैरान हो जाएंगे ।
घटनाक्रम क्या था? फिर कहां से कहां तक पहुंचा?

एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट चैनल महालक्ष्मी लेकर फिर आएगा, सोमवार 6 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे आपके पास ।आखिर पूरा घटनाक्रम क्या था ?
कितनी सच्चाई थी उसमें? दूध का दूध और पानी का पानी फिर एक बार चैनल महालक्ष्मी कर के दिखाएगा , एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के साथ संतो के बीच उन्हें के मुख से।