अलौकिक,प्राकृतिक एवं साधना की दृष्टि से अनुकूल जम्बू स्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा पर हुआ जैनाचार्य विनीत सागर का मंगल प्रवेश

0
526

पहाड़ी कस्बे से मंगलवार दोपहर पद विहार करते हुए दिगंबर जैनाचार्य विनीत सागर महाराज का जम्बूस्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा पर मंगल प्रवेश हुआ तो इस अवसर पर आचार्य ने कहा कि यह क्षेत्र बड़ा ही अलौकिक,प्राकृतिक एवं साधना की दृष्टि से अनुकूल है। क्षेत्र पर आकर असीम शांति तो प्राप्त होती ही है वही यहां विकास भी द्रुतगति से हो रहा है।

तपोस्थली के प्रचार प्रभारी संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि बोलखेड़ा क्षेत्र पर पूर्व में विराजमान मुनि ध्यानानंद महाराज व क्षुल्लक विषंक सागर सहित श्रावकों ने आगवानी की। विहार के दौरान अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के अध्यक्ष मयंक जैन के नेतृत्व में सौरभ जैन, विनय जैन बड़जात्या, अंशुल जैन,अंकित जैन रामगढ़िया ,अनुज जैन,अर्पित जैन आदि युवाओ ने आचार्य का पद विहार करवाया।

बुधवार को होगा कामां में मंगल प्रवेश जैन समाज कॉमा के अध्यक्ष अनिल जैन के अनुसार जैनाचार्य विनीत सागर का क्षुल्लक अरिहंत सागर महाराज के साथ दोपहर 3 बजे कामां में मंगल प्रवेश होगा। जैन समाज द्वारा महावीर पार्क पर आचार्य संघ की आगवानी की जाएगी।