तमिलनाडु पुलिस की सुरक्षा के प्रबंध -17 जुलाई को आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वरजी सेलम पहुंचेंगे

0
703

पूज्य धर्मतीर्थ रक्षक, समाज हितचिंतक, आचार्य श्री विमलसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब एवं
गणिवर्य श्री पद्मविमलसागरजी महाराज साहब आदि श्रमणवृन्द का

• 11 जुलाई को शुभ मुहूर्त में इरोड से सेलम के लिये मंगल विहार हुआ
• समाज रक्षा और अनूप मंडल की असामाजिक प्रवृत्तियों को देखते हुए, तमिलनाडु पुलिस ने पूज्यवर की सुरक्षा के व्यवस्थित प्रबंध किये हैं.
• 17 जुलाई को आचार्यश्री सेलम पहुंचेंगे.
• 18 जुलाई को शुभ मुहूर्त में सेलम के सेवपेठ स्थित श्री आदिश्वर भवन में वर्षावास के लिये सादगी पूर्वक मंगल प्रवेश करेंगे.
• पूज्य गुरुजी का निर्देश हैं कि वर्षावास प्रवेश के लिये भक्तगणों को सेलम नहीं आना है, कोरोना का प्रकोप कम होने पर गुरुजी की अनुकूलता और अनुमति के अनुसार ही इच्छुक भक्तजन सेलम पधारें..