आचार्य श्री विमद सागर के हत्यारों पर फंदा कसने लगा, धारा 307 का डर लगने लगा: पहले कहा नैतिक आचरण, अब बोले काले कारनामें

0
4106

30 अक्टूबर 2021 को सांय काल में आचार्य श्री विमल सागर जी की, बार-बार प्रताड़ना के बाद, उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया और चैनल महालक्ष्मी ने इस पर तुरंत आवाज उठाई कि दोषियों को सामने लाना चाहिए। साधु वर्ग या फिर विद्वत वर्ग या फिर श्रावक समाज, किसी ने आवाज नहीं उठाई कि अचानक यह क्या हो गया ।

अचानक सोशल पोस्टों पर आचार्य श्री के गुणगान, प्रभावना और सब कुछ ठीक-ठाक की पोस्ट वायरल होने लगी, लेकिन चैनल महालक्ष्मी ने कसूर वालों को सामने लाने के लिए एक मुहिम छेड़ दी और फिर शाहगढ़ जैन समाज उसमें आगे आया और उसने कई ऐसे खुलासे कर दिए, जिसका जवाब अब इंदौर के चुने हुए लोगों को देना है। अभी बात खत्म भी नहीं हुई थी कि अचानक इंदौर के किसी समाज द्वारा अब यू टर्न लेकर अलग बातें फैलाई जा रही हैं,बिना नाम के, जिससे जांच को बंद किया जाए और दोषियों को बचा लिया जाए ।

अब उन्होंने यह तक कह दिया कि आचार्य श्री का जगह-जगह से जबरन बिहार कराया जाता था, उनके काले कारनामों पर। क्या कहा , क्या हुआ, यह सब जानने के लिए देखिए, चैनल महालक्ष्मी का एक और खुलासा, रविवार 7 नवंबर को रोजाना की तरह आने वाले रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड में।

नंदा नगर में आचार्य श्री का मंच तोड़ा गया ?
बड़े भाई को क्या धमकाया गया ?

सेवादार क्यों रंग बदला ?
अब गिरगिट की तरह रंग बदला
पहले कहां सैंकड़ों जगह प्रभावना की
अब बोले सैंकड़ों जगह से हटाया

पहले कहा नैतिक आचरण, अब बोले काले कारनामें
काला चिट्ठा खुला, धारा 307 का डर लगने लगा

चैनल महालक्ष्मी के रविवार 7 नव.2021 को रात्रि 8 बजे