पहली बार जानिए पूरा सच, सेवादार के मुख से, एसएचओ की जांच से, आचार्य श्री के मुख से कि यह हत्या है या आत्महत्या?

0
2867

चैनल महालक्ष्मी बुधवार 3 नवंबर .2021 रात्रि 8 बजे के अपने एपिसोड में आचार्य श्री विमद सागर जी द्वारा आत्महत्या के ऊपर कुछ तथ्य, प्रमाण और एक्सक्लूसिव बातचीतों को समाज के सामने रखेगा। उद्देश्य एक ही है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और क्या आचार्य श्री को इतना प्रताड़ित किया गया कि लाखों को सही राह दिखाने वाले , खुद गलत राह पर भटक गए।

इस बारे में कई सवालों के जवाब, जिनका खुलासा होना चाहिए, वह भी समाज के सामने रखे जाएंगे कि दोषी कोई भी हो, उसको सामने लाना चाहिए। क्योंकि पिछले 3 वर्षों में हम, अपनी अनमोल चल तीर्थ विरासत में से 6 संतो को इसी तरह खो चुके हैं।


पहली बार पूरा सच आ.श्री विमद सागर जी क्यों हुए आत्महत्या को मजबूर

30 अक्टूबर दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक का पूरा घटनाक्रम सेवादार के मुख से

किस पर जाता है शक देख रहे थाना प्रभारी से Exclusive
केस की होगी निष्पक्ष जांच

गृहस्थ अवस्था के बड़े भाई ने थाने में क्या पत्र देकर लिया यू टर्न

एक आचार्य ने सीधे-सीधे किस पर लगाये आरोप
हमारा ध्येय केवल सच्चाई को सामने लाना और पिछले 3 साल में 6 संतों की हुई आत्महत्याओं का सिलसिला रोकना है। जो भी दोषी हो सामने आना चाहिए क्योंकि किसी भी गलती की सजा मौत नहीं होती।