अत्यन्त दुखद : आज शनिवार को दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच में आचार्य श्री विमद सागर जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

0
5426

इंदौर से अभी-अभी एक दुख भरी खबर आई है। इंदौर के गुमास्ता नगर में चतुर्मास कर रहे गणाचार्य श्री विराग सागर जी के शिष्य आचार्य श्री विमद सागर जी लगभग 15 दिन पहले चतुर्मास स्थल से नंदा नगर मंदिर चले गए थे ।

वहां आज शनिवार को दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कारणों की जांच जारी है। पुलिस इस समय मंदिर में पहुंच गई है और पोस्टमार्टम किए जाने की संभावना है।

फांसी के कारणों का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चला है ।पर इस समय मंदिर जी नंदा नगर में पुलिस व समाज की काफी भीड़ लगी हुई है। शेष जानकारी शीघ्र आपको उपलब्ध कराई जाएगी।

चैनल महालक्ष्मी महालक्ष्मी हार्दिक संवेदना अर्पित करता है।