पुलिस वाला तुम्हारा हाथ पकड़े तो वह चोर कहलाओगे और गुरु तुम्हारा हाथ पकड़े तो भक्त कहलाओगे: आचार्य श्री विमदसागर

0
1385

गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमणाचार्य श्री विमदसागर जी महाराज ससंघ ने श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर के दर्शन किये

आचार्य श्री ने आशीर्वचन करते हुए कहा कि जन्म जन्मांतर के पुण्य से ही गुरु के मुख से जब किसी श्रावक का नाम निकलता है
पुलिस वाला तुम्हारा हाथ पकड़े तो वह चोर कहलाओगे
और गुरु तुम्हारा हाथ पकड़े तो भक्त कहलाओगे

अनादि काल से हमारा तुम्हारा सम्बंध चलता आ रहा है बस आमना सामना आज हुआ है
आचार्य श्री ने कहा कि पूर्व की पर्यायो में जीन पर्यायो का विनाश किया है उनका विकाश करू इसलिये में मुनि बना हु

जिनके विषय मे गुरु सोचते है वही जाग पाते है
जब भी गुरु के पास आओगे जब जब तुम्हे आनन्द आयेगा