14 मार्च को आचार्य श्री विमदसागर जी महाराज ससंघ का गोम्मटगिरी में श्री बाहुबली भगवान का महामस्तकाभिषेक समारोह

0
1179

गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक सुयोग्य शिष्य परम् पुज्य आचार्य श्री विमदसागर जी महाराज ससंघ का श्री बाहुबली दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गोम्मटगिरी पर भव्य मंगल प्रवेश हुआ
गोम्मटगिरी ट्रस्ट ने आचार्य संघ की भव्य मंगल आगवानी की
14 मार्च को प्रातः 8.30 बजे से श्री 1008 बाहुबली भगवान का महामस्तकाभिषेक समारोह
दोपहर में सामयिक एवम स्वाध्याय के पश्चात गोम्मटगिरी से मोदी जी की नसिया के लिये मंगल विहार
15 मार्च प्रातः 6.30 बजे मोदी जी नसिया से गुमास्ता नगर के लिये मंगल विहार