हो गई घोषणा आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ससंघ के के शिरपुर पहुंचने की और वर्षायोग स्थापना की

0
848

6 जुलाई 2022/ आषाढ़ शुक्ल सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
बहारों अब खुशियां बरसाओ हमारे गुरुवर आ रहे हैं। हे मानसूनी बादल, अब तुम भी बरसना जारी रखो, किसानों की खुशियां बरसाओ। हमारे गुरुवर अब पहुंचने वाले हैं। हवाओं में महकती खुशबू , अब यह बयान कर रही है कि अब इस शिरपुर जैन तीर्थ का कल्याण करने वाले , बस आने वाले ही हैं ।
शिरपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है आचार्य श्री , और आज देर शाम आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ससंघ के शिरपुर में प्रवेश की तिथि शुक्रवार 8 जुलाई की घोषणा कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार आचार्य श्री का मंगल प्रवेश शुक्रवार 8 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे होगा और चातुर्मास कलश स्थापना , उससे अगले रविवार 17 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे होगी। जिसमें प्रतिष्ठाचार्य की भूमिका निभाएंगे वही ब्रह्मचारी विनय भैया जी जिनको हर कोई जानता पहचानता है , कुंडलपुर के पंचकल्याणक के महानायक ।

यानी अब सब तरह की अटकलों पर विराम लग गया और आचार्य श्री अपने उसी पुराने अंदाज में, आनंद में और अपार खुशी से पहुंच रहे हैं शिरपुर जैन तीर्थ पर , जहां हमारे अंतरिक्ष पारसनाथ जी की प्रतिमा, जैसे उनको निहार रही है कि अब मेरा उद्धार आपके ही कर कमलों से होगा।

कैसा अद्भुत मिलन होगा अचल तीर्थ और चल तीर्थ का, महासंगम होगा।
हर कोई आनंदित होगा, हर की नजर अब शिरपुर जैन पर होगी । यह तीर्थ जो चार दशकों से किसी महानायक का इंतजार कर रहा था, अब उसकी भी इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई।