नेमावर में आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज के कर-कमलों से 9 शुल्लक दीक्षाएँ

0
2189

चैनल महालक्ष्मी (6 जून ) ने ही केवल घोषणा की थी कि नेमावर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के द्वारा दीक्षाए दी जा सकती हैं, और आज 9 जून तीर्थंकर शांतिनाथ स्वामी के त्रयकल्याणक महोत्सव के आज के शुभ दिन मध्याह्न में सिद्धक्षेत्र नेमावर,म•प्र में संत शिरोमणि, युग श्रेष्ठ आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज के कर-कमलों से 9 शुल्लक दीक्षाएँ दी गई,

निम्न सभी को नमन
(1) खातेगांव – ब्र.फूलचंद लुहाड़िया भैया 10 प्रतिमाधारी
क्षुल्लक – स्वाध्याय सागर जी

(2) ब्र. शांतिलाल जी भैया बांसबाड़ा
क्षुल्लक प्रशांतसागर जी

(३) मंडीबामोरा – ताराचंद जी भैया 10 प्रातिमाधारी
क्षुल्लक मोन सागर जी

(4) रेबाड़ी – ब्र. सतेन्द्र जी भैया 10 प्रतिमा धारी
क्षुल्लक चिंतसंसागर जी

(५) अशोक पांड्या बानापुरा भैया बाले 10 प्रतिमाधारी
क्षुल्लक अगम्य सागर जी

(6) ब्र. राजेश भैया जैसीनगर –
क्षुल्लक अटल सागर जी

(7) भागचंद जी भैया किशनगढ़
क्षुल्लक वैराग्य सागर जी

(8) संतोष पांड्या भैया इंदौर
क्षुल्लक निकट सागर जी

(9) बसंत जी भैया बागीदौरा
क्षुल्लक परीत सागर जी