वैशाख की अमावस, वर्ष 1980 में आचार्य श्री विद्यासागर जी ने सागर में दी थी दो दीक्षायें

0
1544

आज ही के दिन ,वैशाख अमावस यानी 15 अप्रैल 1980, मंगलवार को ,मोराजी, सागर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी ने दो मुनि दीक्षा दी थी।

निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी और निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी ,दोनों ही मुनिराजों को 42 वें मुनि दीक्षा दिवस पर बारंबार नमोस्तु।