आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी ने 24 अंजुलि पानी लेने का नियम ले लिया है,सल्लेखना संथारा की ओर बढ़ रहे- क्या है असली सच्चाई

0
4684

सभी के पूजनीय वंदनीय संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के बारे में सोशल मीडिया पर एक आधारहीन बे सिर पैर की निम्न पोस्ट जारी की गई है, यह समाचार पूरी तरह से निराधार है औऱ झूठा है

अभी-अभी समाचार मिला है गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी ने 24 अंजुलि पानी लेने का नियम ले लिया है। यह संकेत है कि वे सल्लेखना संथारा की ओर बढ़ रहे हैं एवं 108 मुनि श्री समय सागर जी महाराज को आचार्य पद देने का भी कुछ संकेत है। ऐसे आचार्य श्री के दर्शन अभी जो कर ले वही भाग्यवान है आगे की भगवान की इच्छा।
श्री सत्यार्थी मीडिया

उसके बाद यह पोस्ट प्रश्न चिन्ह के साथ सत्यता प्रमाणित करने के लिए आगे वायरल होता गया


पूज्य आचार्य भगवन पूर्ण स्वस्थ्य है, और कुंडलपुर महातीर्थ पर साधनारत है औऱ सभी संघ एवं जैन जैनेत्तर को अपनी वाणी का रसपान करा रहे है, दिन प्रतिदिन संघो का आगमन कुंडलपुर जी मे हो रहा है, आज देश के सर्वश्रेष्ठ साधु परमेष्ठि, एवं

आचार्य भगवन द्वारा दीक्षित प्रथम दीक्षित शिष्य , जयेष्ठ- श्रेष्ठ निर्यापक श्री समय सागर जी महामुनिराज का 13 मुनि एवं आर्यिका अकम्पमति माता जी ससंघ 8 आर्यिका का मंगल प्रवेश कुंडलपुर की पावन धरा पर गुरु की दर्शन अभिलाषा के साथ कुंडलपुर महामहोत्सव 2022 के लिए हुआ,

कल 20 दिसम्बर को रात्रि में किसी ने संलेखना/ समाधि के नाम से एक फर्जी वाट्सअप पोस्ट वायरल कर दी, हमारे जनजन के मसीहा, आचार्य भगवन के बारे में छोटी सोच ,रखने वाले ईष्यालू लोगो के हाथ क्यो नही काँपते, जब वह ऐसे महान संत के बारे में कुछ भी लिखने को उतारू हो जाते है,

आचार्य श्री हमारे ही नही, लाखो लोगो की आस्था के केंद्र है, हम तो कहते है उन्हें हमारी भी आयु लग जाये, गुरुवर पूर्णायु, शतायु, दीर्घायु हो हम जैसे हजारो अज्ञानियों के मार्ग में विद्या-ज्ञान का दीपक अक्षय रूप में प्रकाशमय करते रहें

और आज 21 दिसंबर रात्रि 8 बजे इस बारे में पूरा खुलासा चैनल महालक्मी पर देखना न भूलिए