आचार्य श्री कल सांयकाल में अपने चतुर्मास स्थल पर पहुंचेंगे और अपनी वर्षायोग स्थापना विधि पूरी करेंगे

0
1718

संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ससंघ कल 23 जुलाई को दोपहर बाद लगभग 4:30 बजे अपने चतुर्मास स्थल दयोदय तीर्थ तिलवारा घाट पर पहुंचेंगे, यह जानकारी देते हुए ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने बताया कि कल ही संभवतः आचार्य श्री अपनी वर्षायोग स्थापना विधि पूरी करेंगे,जबकि सामाजिक कलश स्थापना का कार्यक्रम अभी तय किया जाना है

हम सभी का अब यह दायित्व है की हमारे कारण किसी भी प्रकार से पूज्य आचार्य भगवन की तप साधना में कोई भी बाधा न आये हम व्यवस्थित अनुशासित और संकल्पित हो कि ये आ.श्रीजी का 54वॉ चातुर्मास सिर्फ आचार्य श्रीजी संसघ का नही ये चातुर्मास पूरे जबलपुर की सकल जैन समाज अपन सभी का चातुर्मास हो।

पूज्य आचार्य भगवन की आगवानी में हमारे अनुशासन दायित्व
◆ आगवानी के समय मास्क अवश्य लगाए एवं भीड़ भाड़ न होने दे।
◆ जब पूज्य आचार्य श्रीजी का आगमन हो तो हम रोड के साइड में खड़े होकर ही दर्शन करे।
◆ आचार्य श्रीजी के चरण छूने का प्रयास बिल्कुल न करे।
◆ रास्ते मे आचार्य श्रीजी के साथ चलने का प्रयास न करे चलते समय दूरी बनाकर चले।
◆ आगवानी में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र व महिला वर्ग केशरिया वस्त्रों में रहे।