योगेशचन्द के खिलाफ पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर
– योगेशचन्द को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग
भोपाल। भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने आज जैन समाज के साथ भोपाल के कोतवाली थाने पहुंचकर जैन संतों के खिलाफ आपत्तिजनक व मनगढ़ंत पोस्ट लिखने वाले योगेशचंद्र और उसके 11 अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शर्मा ने कहा है कि योगेशचन्द और उनके साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।
यूपी के अलीगंज का रहने वाला योगेशचन्द और उसके साथी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जैन संतों का मजाक उड़ाते रहे हैं। इससे जैन समाज में तीखा रोष देखा जा रहा है। आलोक शर्मा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज केवल जैन समाज के नहीं, जन जन के संत हैं। इसलिए इस मुद्दे पर वे स्वयं अपनी ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे। शाम 6 बजे जैन समाज के सैकड़ों लोगों के साथ थाने पहुंच कर आलोक शर्मा ने योगेशचन्द के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि योगेशचन्द को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। शिकायत दर्ज कराने के बाद आलोक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगेशचन्द और उसके साथियों पर एनएसए तहत कार्रवाई की मांग को लेकर हम जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे। आलोक शर्मा ने कहा कि योगेशचन्द और उसके साथियों को कठोर सजा दिलाने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।
आलोक शर्मा के थाने जाने वालों में जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमांशु, मनोहरलाल टोंग्या, नरेन्द्र जैन वंदना, प्रमोद चौधरी पंकज सुपारी, मनोज जैन बागा,इंजीनीयर पंकज जैन ,रवीन्द्र जैन पत्रकार, पवन सुपर, नेमीचन्द जैन नेहरूनगर, राजेन्द्र टीआई, आलोक पंचरत्न, अमित टडैया, चन्द्रकुमार जैन, राजेन्द्र आम्रपाली, सुबोध जैन, राजेश जैन फोटोग्राफर आदि शामिल थे।