आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज-मेरे गुरूदेव भी कमाल करते हैं, रास्ते की धूल को निहाल करते हैं,पांव के छाले भी बेहाल करते हैं

0
1415

विहार में जब कुछ क्षण रूकते हैं तो सबको मंजिल पर पहुंचने के लिए मार्ग देने वाली सड़क भी निहाल हो जाती है
मेरे गुरूदेव भी कमाल करते हैं
रास्ते की धूल को निहाल करते हैं
कड़ी धूप में जब विहार करते हैं
पांव के छाले भी बेहाल करते हैं
मेरे गुरूदेव भी कमाल करते हैं
भक्तो को भी वो निहाल करते हैं
ज्ञान गंगा से वो मालमाल करते हैं
मेरे गुरूदेव भी कमाल करते हैं
मेरे सरकार

– -रितेश जैन