आखिर हो ही गया अनियत विहारी आचार्य श्री का #अंतरिक्ष_पारसनाथ #शिरपुर से विहार

0
311

1 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
जैसा सर्वविदित है रविवार को प्रातः कालीन अपने प्रवचन में आचार्य श्री ने संकेत दे दिए थे कि अब चातुर्मास खत्म हो गया है और अगली रविवार कहां बैठेंगे , यह सब अपनी-अपनी अटकलें लगा रहे हैं और चैनल महालक्ष्मी ने भी आज प्रातः 8:00 के एपिसोड में इस बात की संभावना व्यक्त कर दी थी कि आचार्य श्री विहार करने वाले हैं ।

आज दोपहर इस सदी के महान संत आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज ने ससंघ प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र शिरपुर महाराष्ट्र अंतरिक्ष पारसनाथ से विहार कर लिया। आचार्य श्री के कदम तेजी से बढ़ते जा रहे थे, या यूं कहें उनके चलने के कदमो की बराबरी के लिए लोगों को भागना पड़ रहा था ।

संभावना यही व्यक्त की जा रही है कि बुलढाणा जिले के डोण गांव में आचार्य श्री के सानिध्य में 6 से 12 नवंबर तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव होगा , जिसकी दूरी यहां से 26 किलोमीटर है और उसके बाद लोग तो यह भी अटकलें लगा रहे हैं, उसके बाद डोण गांव से नेमगिरि जिंतूर की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है और वहां भी उसके बाद विहार हो सकता है।
देखिए आज मंगलवार 1 नवंबर के रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में आचार्य श्री के विहार की कुछ झलकियां।

अनियत विहारी है, अनियत समय पर अनियत दिशा में बढ़ जाते हैं , इसमें कोई आश्चर्य नहीं।