आचार्य श्री का विहार अब बढ़ रहा जंगल के रास्ते

0
1797

8 मार्च/फाल्गुन शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

दमोह | कुंडलपुर महामहोत्सव के बाद सत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज (ससंघ 5 पिच्छी)
सोमवार की सुबह दसोंदा से संघ सहित विहार कर अर्थखेड़ा पहुंचे (रात्रि विश्राम ~ इमलिया ग्राम)।

दोपहर बाद अर्थखेड़ा से विहार हुआ। टोरी, कांकर होते हुए इमलिया खर्राघाट पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम कर रहे हैं। मंगलवार की आहारचर्या सोमखेड़ा डुहली में होने की संभावना है।

मंगलवार की आहारचर्या के बाद नौरादेही अभयारण्य के जंगली क्षेत्र से होकर गंतव्य तक विहार होने वाला है।