आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का ससंघ 315 किमी का 27 दिन में मंगल विहार, जबलपुर 58 किमी दूर : संभावित प्रवेश – 25 जुलाई

0
1676

आचार्यश्री 108 श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ मंगल विहार गोटेगांव की ओर चल रहा है

19 जुलाई को दोपहर में विहार गोटेगांव की ओर हुआ,रात्रि विश्राम मानेगांव तिराहे में हुआ। रात्रि विश्राम स्थल से गोटेगांव की दूरी 12 किमी और जबलपुर की दूरी 58 किमी शेष, आज दिनांक तक आचार्य श्री जी नेमावर से 315 किमी का बिहार 27 दिन में कर चुके हैं

बिहार दिशा- दयोदय गौशाला, प्रतिभास्थली, पूर्णायु चिकित्सालय परिसर जबलपुर
संभावित प्रवेश जबलपुर – 25 जुलाई 2021