आचार्य गुरुदेव 108 श्री विद्यासागर महाराज : 75 वर्ष की आयु मैं. 40 से लेकर 45 डिग्री का टेम्परेचर और लगातार बिहार- 234 किमी 21 दिन में

0
1646

हे गुरुवर धन्य हो तुम, कितना परिषह सहते हो..

सर्दी गर्मी या हो बरसात तुम अपने में रहते हो

यह भजन पिछले कई वर्षों से सुनता आ रहा था लेकिन 22 जून के बाद से इस भजन की जो पंक्तियां हैं वह हर पल गुनगुना रहा हूं।
75 वर्ष की आयु मैं….. 40 से लेकर 45 डिग्री का टेम्परेचर और लगातार बिहार कर रहे आचार्य गुरुदेव 108 श्री विद्यासागर महाराज की एक झलक पाने. के लिए लोग सब कुछ भूल जाते हैं। राजा हो या रंक सभी को लगता है कि गुरुदेव की एक नजर… उन पर पड़ जाए या आशीर्वाद का हाथ उठ जाए लाखों नजरें गुरुदेव को निहार रही हैं लेकिन गुरुदेव की नजर जमीं… पर रहती है धीरे धीरे अपने संकल्प (स्थान किसी को नही पता) की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं।
अब तक लगभग 234 किमी 21 दिन में पैदल चल चुके है।

12 जुलाई 2021 को बारिश का दूर तक अता पता नहीं है ऐसी चिपचिपी गर्मी में लोग हैरान और परेशान हैं लेकिन गुरुदेव शाम को 4:30 बजे के बाद… चाहे डामर की सड़क हो या सीमेंट कंक्रीट की उन्हें इस बात की तनिक भी फिकर नहीं होती उठाई पिच्छी और कमंडल चल दिए अपने अगले गंतव्य की ओर… सैकड़ों हजारों लोग बूढे हो या जवान उनके पीछे पीछे हो जाते हैं हर कोई गुरुदेव की तपस्या की चर्चा करता है कि बांकई तप और त्याग की प्रतिमूर्ति है वे,
वर्ष 2021 का वर्षा कालीन चातुर्मास कहां होगा इस बात को लेकर के अब भी कयास जारी है पहले कुंडलपुर और सागर की फिर जबलपुर की चर्चा और अब बीना-बारह, गोटेगांव, नरसिंहपुर या करेली चारों तरफ एक ही चर्चा किस गांव या नगर का भाग्य खुलता है या कहां जंगल में मंगल होता है यह तो कलश स्थापना के दिन पता चलेगा परंतु गुरुदेव के त्याग और तप ने चौथे काल की चर्या की याद करा दी है आचार्य संघ का चातुर्मास जहां भी होगा वहां पर धर्म की गंगा बहेगी। इस बार पूरा भारत यहाँ उमड़ पड़ेगा।

कुछ मायनों में 2021 का चातुर्मास अब तक के सभी चातुर्मासो के मुकाबले ऐतिहासिक चातुर्मास होगा
पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ का नेमावर से चल रहा मंगल विहार : अपडेट-

◆ आज रात्रि विश्राम:
अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास, रिलायंस पेट्रोल पंप के बाजू में, गाडरवाड़ा बाई पास रोड जिला नरसिंहपुर।
◆ कल की संभावित आहार चर्या-
रात्रि विश्राम स्थल से लगभग 3 किमी आगे (स्थान कल सुवह ही निश्चित होगा)
◆ सम्भावित दिशा- करेली/नरसिंहपुर
– मुकेश जैन ढाना