आचार्य श्री #विद्यासागर जी मुनिराज संभावित चातुर्मास स्थल से अभी दूर हैं – भीषण गर्मी में बिना किसी बाह्य संसाधन के तपती सड़कों पर पद विहार

0
1939

७५ वर्ष की उम्र में भी आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज भीषण गर्मी में बिना किसी बाह्य संसाधन के तपती सड़कों पर पद विहार कर रहे हैं। धन्य है ऐसी कठिन चर्या

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ (१० पिच्छी)
का विहार आज प्रातः सहावन ग्राम से सालीचौका तिगड्डा (तिराहा) की ओर हुआ

आज आचार्यश्री ससंघ की आहार चर्या शिव मंदिर, सालीचौका तिगड्डा (तिराहा), तहसील गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर में हुई
आज आहार एवं सामयिक के बाद आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ का विहार हुआ

आज आचार्यश्री ससंघ का रात्रि विश्राम अधिवक्ता श्री प्रशांत अग्रवाल जी का फार्महाउस, बेरखेड़ी ग्राम के पास, जिला नरसिंहपुर में हो रहा है
कल 11-07-2021 को आचार्यश्री ससंघ की आहार चर्या नांदनेर ग्राम के पास, तहसील गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर में होने की संभावना है

७५ वर्ष की उम्र में भी आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज भीषण गर्मी में बिना किसी बाह्य संसाधन के तपती सड़कों पर पद विहार कर रहे हैं। धन्य है ऐसी कठिन चर्या

संभावित विहार दिशा
गाडरवारा➡️तेंदूखेड़ा➡️राजमार्ग चौराहा➡️बीना बारह अथवा ➡️शाहपुरा भिटौनी➡️जबलपुर ➡️कुण्डलगिरी कोनीजी 🔀अथवा कुण्डलपुर