चमत्कार – आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज जब सामायिक में लीन- तब उनका दिव्य शरीर पाटे से ऊपर उठ गया – मुनिश्री प्रणम्य सागरजी के श्री मुख से

0
6034

आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज जब सामायिक में लीन हो जाते हैं तो एक नहीं अनेकों- अनेकों चमत्कार घटित हो जाया करते हैं।

खातेगांव की वह घटना जब आचार्य श्री जी आहार चर्या के बाद सामायिक में लीन थे,तब उनका दिव्य शरीर पाटे(तखत, जिस पर गुरुजी बैठकर सामायिक करते है)से ऊपर उठ चुका था,लोगों की यह दृश्य देखने के लिए बहुत अधिक संख्या में भीड़ उपस्थित हो चुकी थी,और महान पुण्यशाली है वे जीव जिनने यह दृश्य अपनी आंखों से देखा।

उस दिन के बाद से आचार्य श्री जी ने कभी भी दरवाजे खोलकर सामायिक नहीं की।

ऐसा एक बार ही नहीं हुआ,अनेकों बार घटित हो चुका है, जब आचार्य भगवंत सामायिक में अपनी आत्मा का चिंतन करते हैं तो स्वर्गों के देवता भी उनके चरणों मे आकर नतमस्तक हो जाते हैं।

अभी गर्मियों में डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 45 डिग्री के टेम्प्रेचर में आचार्य श्री जी जब 12 बजे सामायिक करते थे, तो उनके कमरे का दरवाजा,कमरे की सारी खिड़कियां बंद रहती थी, इतनी भीषण गर्मी में ढाई घंटे सामायिक करतेे थे।

इस भीषण पंचमकाल में भी हमें अपनी आंखों से ऐसी महान आत्मा का दर्शन हो रहा है वास्तव में हमारी आंखें और हमारे जीवन पूज्य आचार्य भगवन को देखकर धन्य हो गया।हमारा जन्म लेना सफल हो गया कि हमने ऐसे आचार्य भगवान के शासनकाल में जन्म लिया,जो आगे चलकर भविष्य में तीर्थंकर की सत्ता को धारण करके अपना और सारे विश्व का कल्याण करेगें।और हम तो यही भावना भाते हैं कि उन्हीं के चरणों में इस जीवन का समाधि मरण पूर्वक दिगंबर अवस्था में मरण हो और भव भव में आपके ही चरणों का सानिध्य हमें प्राप्त होता रहे।

– मुनि श्री प्रणम्यसागर जी महामुनिराज