संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी आज बाल बाल बचे , रेलिंग गिरी

0
746

आज, रविवार, तीन अक्टूबर को जबलपुर , तिलवारा घाट में दयोदय तीर्थ में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ ज्यादा ही थी ।

दोनों तरफ रेलिंग लगाकर हजारों भक्त दर्शन को आतुर थे और बीच से आचार्य श्री को जाते हुए दर्शन को आतुर हो रहे थे कि रेलिंग पर इतना दबाव पड़ गया कि आचार्य श्री के गुजरने से मात्र 2 सेकंड पहले उन्हीं के आगे रेलिंग वजन होने के कारण गिर पड़ी और उसके साथ सैकड़ों व्यक्ति भी गिर पड़े ।

आचार्य श्री महज 2 सेकेंड दूर थे और उन्होंने उस दुर्घटना पर ध्यान ना देते हुए, एकाग्र चित्त रखते हुए शांत मन से अपने कदम उसी और शांत रूप से आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ निकले। यही अतिशय देखे जाते हैं ।

आचार्य श्री के साथ कुछ समय पूर्व, एक व्यक्ति ने जानबूझकर आचार्य श्री के संघ के विहार के समय अपनी गाड़ी जबरदस्ती उस संघ में बढ़ा दी थी । तब भी संघ में दुर्घटना होते-होते बाल बची थी ।

आज का दृश्य सचमुच बहुत हृदय विदारक था और 2 सेकेंड से ही यह दुर्घटना टल गई और कहते हैं गुरुवर की आभा और त्याग की शक्ति, आज भी देखते ही बनती है।