जायका रूपी पैसा आजकल एक ऐसा रोग है, आज पैसों से स्वाद निर्मित किया जा रहा है, कुंडलपुर के बाबा की दवाई मिल जाए, सब रोग ठीक हो जाएंगे : आचार्यश्री

0
1309

दमोह. कुंडलपुर महामहोत्सव की तैयारियों को आचार्यश्री विद्यासागर महाराज की मौजूदगी बड़ा संबल प्रदान कर रही है। मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने राज्यमंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और संभागायुक्त मुकेश शुक्ला कुंडलपुर पहुंचे थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने बड़े बाबा और छोटे बाबा के दर्शन किए। इस दौरान आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने भक्तों को संदेश दिया कि संक्षेप में भी बड़े कार्य हो जाते है। जिस प्रकार दवा दवा होती है, चाहे कटु हो या मधुर पर आरोग्य पाने के लिए लेनी पड़ती है। यह अलग बात है कि सभी लोग आरोग्य चाहते हैं और दवा भी सिर्फ मधुर चाहते हैं।

आचार्यश्री ने कहा कि अनंत काल से हम जो रोगी बने हुए है पर उचित वैद्य नहीं मिला। जिस प्रकार विषयों के सेवन से रोग होते हैं। जायका रूपी पैसा आजकल एक ऐसा रोग है। क्योंकि खीर खाकर भी पाचन नहीं होने से खट्टी- खट्टी सी डकार आती है। इसलिए खट्टी डकार ठीक हो जाने के लिए कुंडलपुर के बाबा की दवाई मिल जाए। सब रोग ठीक हो जाएंगे। आज का युग ऐसा है कि पैसों से स्वाद निर्मित किया जा रहा है। जब छापा पड़ता है तो सब कुछ धरा रह जाता हैं।

मुंह कड़वा लगता है तो समझ लीजिए जीवन का सही स्वाद वही लेता है, जो ज्ञानी होता है। लोग पढ़ लिखकर शिक्षा तो प्राप्त कर लेते हैं पर विश्वास हासिल नहीं कर पाते क्योंकि अक्षरों पर किसी का भरोसा नहीं बचा है। गुरु पर विश्वास हासिल करने के लिए एकलव्य बनना चाहिए। भीतर से आत्मा समरूप है। संचय काल चल रहा है। पैसे की बचत, समय की बचत करनी चाहिए। ज्येष्ठ निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज ने बड़े बाबा मंदिर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन किए और मंदिर परिसर, सहस्त्र कूट जिनालय निर्माण कार्य का अवलोकन किया।