जैसे जब मरीज को बचाने का डॉक्टर या वैद्य के पास कोई इलाज नहीं बचता तो हम समझ जाते हैं कि अब सिर्फ़ ऊपर वाले के पास उपचार है: आचार्य श्री विद्यासागर

0
1167

कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज और उनके समोशरण विराजित मुनि श्री और आर्यिका माताजी के दर्शनार्थ पूरे देश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ।

कुण्डलपुर में विराजमान जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपने मंगल आशीष में कहा कि कुछ ऐसी व्यवस्था है जो हमें समझ में आए या न आए पर व्यवस्थित तरीके से चलती रहती है। इस ओर ज्ञानी लोगों की दृष्टि रहती है, सामान्य पुरुषों की समझ से परे होती है, जैसे जब मरीज को बचाने का डॉक्टर या वैद्य के पास कोई इलाज नहीं बचता तो वह हाथ खड़े कर लेता है तो हम समझ जाते हैं कि अब सिर्फ़ ऊपर वाले के पास उपचार है।

भगवान की व्यवस्था को सौधर्म इंद्र भी नहीं समझ पाते। रिद्धि सिद्धि धारी ही भगवान की व्यवस्था को समझ पाते हैं जो एक लोक से दूसरे लोक में भ्रमण कर सकते हैं, पर इस व्यवस्था को कोई भंग नहीं कर सकता।

#Vidya_sagar #kundalpur #