तेंदूखेड़ा के विधायक संजय शर्मा का जबलपुर के तिलबारा घाट में आचार्यश्री की प्रेरणा से बनाये जा रहे आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र के लिए 21 लाख रु का दान

0
1728

तेंदूखेड़ा। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजय शर्मा ने जबलपुर के तिलबारा घाट क्षेत्र में आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज की प्रेरणा से बनाये जा रहे विश्व स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र के लिए 21 लाख रुपये की राशि का दान किया।

विधायक श्री शर्मा द्वारा यह दान आचर्यश्री के 54वें दीक्षा दिवस एवं तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोहानी ग्राम में उनके चरणकमल पड़ते समय उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते हुए घोषित किये गया। मंगल आशीर्वाद ग्रहण करने के साथ-साथ विधायक श्री शर्मा ने आचार्यश्री को राजमार्ग स्थित चिंतामणि परसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में ससंघ पधारने का भी निवेदन किया।
– अनुभव जैन