आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के कर कमलों से 14 अगस्त को 27 ब्रह्मचारी भैया जी को क्षुल्लक दीक्षा

0
1685

जबलपुर, तिलवारा घाट दयोदय केंद्र परिसर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के पावन आशीर्वाद व कर कमलों से 14 अगस्त शनिवार को 27 ब्रह्मचारी भैया जी को क्षुल्लक दीक्षा दी जाएगी। दोपहर 1 बजे से पूर्णायु चिकित्सालय प्रतिभास्थली दयोदय गौशाला जबलपुर में यह कार्यक्रम होगा।

अभी तक 27 पुण्यशाली आत्माओं की क्षुल्लक दीक्षा होने के संकेत हैं। दीक्षार्थियों की संख्या बढ़ भी सकती है

दीक्षार्थियों के गृहनगर के अलावा जबलपुर में भी दीक्षा पूर्व बिनोली, मेहँदी आदि के मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके उपरान्त आज दीक्षार्थियों का केशलोंच कार्यक्रम भी दिन में जारी रहा। दीक्षार्थियों के परिजन एवम अन्य निकटतम बन्धुओं का आगमन भी जबलपुर में होने लगा है। गुरुकृपा से सब ओर उत्साह का संचार देखने मिल रहा है।

दीक्षा कार्यक्रम कल 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे से, दयोदय तीर्थ, गौशाला तिलवारा घाट जबलपुर में सम्पन्न होगा।

समस्त दीक्षार्थियों के वैराग्य भावना एवं पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना