खत्म हो रही इंतजार की घड़ियां, पर बेसब्री बरकरार, कहां होंगे आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज संघ के चातुर्मास, अब खत्म यह इंतजार

0
644

15 जून 2022/ आषाढ़ कृष्ण दवादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
जी हां, हर किसी के मन में यही उत्कंठा होती है कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के विभिन्न उपसंघों के 2023 के चातुर्मास कहां-कहां होंगे।

अनियत विहारी का 56 वां चातुर्मास
किस प्रदेश को मिलेगा प्रवास
क्या मध्यप्रदेश की धरा महकेगी
क्या होगा यहाँ 38 वीं बार चातुर्मास
क्या आठ के ठाठ होंगे
और राजस्थान की बुझेगी प्यास
क्या सातवीं बार जागेगा भाग्य
महाराष्ट्र भी लगा रहा कयास
छत्तीसगढ़ भी लगा रहा हैट्रिक लगाने की आस

वैसे भी इस बार सौभाग्य और ज्यादा है क्योंकि इस बार वर्षायोग 4 माह का नहीं, 5 माह का हो रहा है तो ऐसे में कौतूहल तो बढ़ ही जाता है । चैनल महालक्ष्मी आज और कल, 2 एपिसोडों में आपकी इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए जानकारी देने का प्रयास करेगा। यह जानकारी बहुत ही रोचक रूप में होगी, जिसमें प्रमुख संतों के चातुर्मास संख्या, इस वर्ष होने वाले वर्षायोग की संभावित जगह के साथ, गत वर्ष कहां हुआ उसकी जानकारी भी होगी, गृहस्थ जीवन का नाम, भाई बहनों में क्रम, लौकिक शिक्षा, आचार्य श्री से मिलने वाली दीक्षा मे क्रम , जन्म तिथि , जन्म स्थान , दीक्षा तिथि, दीक्षा स्थान और कुछ उनकी खास बातें भी दी जाएंगी ।

ऐसी जानकारी, जो आपको कहीं और प्राप्त नहीं होती, वह आपको देने का प्रयास किया जाएगा । जी हां, जरूर देखिएगा, आज गुरुवार 15 जून को रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड में आचार्य श्री के मुनि उपसंघों का चातुर्मास कहां होने की संभावना है और आचार्य श्री द्वारा दीक्षित आर्यिका उपसंघों के चातुर्मास कहां कहां पर होंगे। उपरोक्त जानकारी के साथ, यह जानकारी, कल यानी शुक्रवार सुबह 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में देने का प्रयास रहेगा। ऐसी अनोखी जानकारी, कहीं और नहीं मिल पाती है।

और हां आपके पास भी किन्हीं संत के चातुर्मास की, उनके संबंध में जानकारी हो ,तो कृपया व्हाट्सएप नंबर 99106 90823 पर पूरी जानकारी त्वरित भेजने का प्रयास करें । जानकारी में संत के दीक्षा गुरु, उनके गत वर्ष वर्षायोग की जगह और इस बार कहां हो रहा है वर्षायोग, जन्मतिथि, दीक्षा तिथि, कुल संघ में कितनी पिछियां आदि की जानकारी, ताजा चित्र के साथ, अवश्य भेजें और बस अब इंतजार रात्रि 8:00 बजे का एपिसोड नंबर 1927 और कल सुबह शुक्रवार 8:00 बजे का 1928 देखना ना भूलें।