आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जन्म दिवस पर-अप्रतिम साधक महाकवि आचार्य श्री विद्यासागर का लोकार्पण

0
404

परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जन्म दिवस पर डाक्टर सुरेन्द्र कुमार जैन भारती द्वारा लिखित पुस्तक-अप्रतिम साधक महाकवि आचार्य श्री विद्यासागर का लोकार्पण सुप्रसिद्ध नवगीतकार डाक्टर वीरेन्द्र निर्झर, प्रोफेसर प्रकाशचंद शाह, ठाकुर वीरेन्द्र सिंह चित्रकार,अनिल मिश्रा क्रांति,वैद्य सुभाष माने, डाक्टर सुनील दीक्षित, अश्विनी महाजन एवं स्नेहलता सेठिया ने किया।

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन एवं योगदान से परिचित कराने के उद्देश्य से इस कृति की १०००प्रतियां प्रथम चरण में अजैन व्यक्तियों को भेंट की जायेंगी,जिसकी शुरुआत आचार्य श्री के जन्मदिन से की गई। जो भी महानुभाव इस कार्य में सहयोग के इच्छुक हों वे सम्पर्क करें, मोबाइल 9826565737.एक प्रति का मूल्य 100 रुपये है।