शिक्षक परिवार को सौभाग्य मिला आचार्य श्री को पड़गाहन कर आहार करने का, कुण्डलपुर में संतों के पहुंचने का सिलसिला जारी

0
1228

जैसा सभी जानते हैं संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज कुंडलपुर में विराजमान हैं। आचार्यश्री के दर्शन आशीर्वाद के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंच रहे हैं। रविवार को नवधाभक्ति पूर्वक पड़गाहन कर, पूजन और आहार देने का सौभाग्य कुंडलपुर निवासी भागचंद जैन शिक्षक, अक्षय जैन को प्राप्त हुआ। ऋषभ जैन, परसोत्तम जैन मडला वालों को भी आहार देने का सौभाग्य के प्राप्त हुआ।

ज्येष्ठ श्रेष्ठ संत की अगवानी की: संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज सुबह जुझार से सिद्धक्षेत्र बांदकपुर पहुंचे जहां भक्तों ने भव्य अगवानी की।

आर्यिका रत्न श्री अकंपमति माताजी का भी बांदकपुर वासियों को सानिध्य प्राप्त हुआ। आहारचर्या के बाद बांदकपुर से हिंडोरिया की तरफ पद विहार हुआ। जहां संत भवन हिंडोरिया में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को की आहारचर्या देवडोंगरा में होने की संभावना है।

यहाँ दिखाई गई आहार की यह फोटो पूर्व की हैं
#Kundalpur, Ahaar_charya #Vidyasagar #Akampmati_mataji