जो स्वयं मोक्ष पथ पर बढ़े जा रहे और भव्यों को भी साथ ले जा रहे- सभी 18 ग्रेजुएट, उनमें 10 पोस्ट ग्रेजुएट, 3 सी ए – 18 ने उनसे लिया ब्रह्मचर्य व्रत

0
737

आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाऋषिराज , आज मंगसिर कृष्णा द्वितीय को उन वंदनीय का 50वां आचार्य पद आरोहण दिवस है ,जहां विराजमान हो उनके आभामंडल के प्रभाव से अनेक भव्य जीव अपना जीवन गुरुचरणों में समर्पित कर देते है…

ऐसा ही दृश्य शहपुरा पंचकल्याणक में देखने को मिला जहां पर उच्चशिक्षित और समृद्ध परिवार की मध्यप्रदेश,कर्नाटक, राजस्थान,तेलंगाना से 18 बहनों ने आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत को लेकर गुरुचरणों में अपना जीवन समर्पित किया और ब्राह्मी सुंदरी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया ऐसी…….

1.ब्र.प्रिंसी दीदी गोटेगांव,मप्र
(B.Com,M.B.A.,B.Ed)
2.ब्र.मुस्कान दीदी गोटेगांव, मप्र
(B.Com,C.A.,M.A.)
3.ब्र.सोनम दीदी गोटेगांव,मप्र
(M.Com,B.Ed)
4.ब्र.प्रिया दीदी गोटेगांव,मप्र
(B.Com,B.Ed)
5.ब्र.स्वाति दीदी शहपुरा भिटौनी,मप्र
(M.Tech)
6.ब्र.भव्या दीदी शहपुरा भिटौनी,मप्र
(M.Com.,B.Ed.,PGDCA)
7.ब्र.सारिका दीदी बण्डा, मप्र
(M.A.इंग्लिश,B.Ed.,PGDCA,M.Ed.)
8.ब्र.साक्षी दीदी पिंडरई,मप्र
(M.A.गोल्ड मेडलिस्ट,NET)
9.ब्र.रचना दीदी इन्दौर,मप्र
(M.Com,B.Ed)
10.ब्र.डॉली दीदी बाड़ी, मप्र
(B.S.C.,M.S.C.,B.Ed.PGDCA)
11.ब्र.निधि दीदी बण्डा,मप्र
(M.A.हिंदी,M.Com.,B.Ed.,D.Ed.,PGDCA)
12.ब्र.नेहा दीदी बण्डा, मप्र
(B.A.,B.Ed.,DCA)
13.ब्र.स्वर्णा दीदी सिरगुप्पी,कर्नाटक
(B.A.,B.Ed)
14.ब्र.सौजन्या दीदी सिरगुप्पी,कर्नाटक
(M.Com,B.Ed)
15.ब्र.जया दीदी गोटेगांव,मप्र
(B.Com,B.Ed,PGDCA)
16.ब्र.निभा दीदी रीवा, मप्र
17.ब्र.नेहा दीदी हैदराबाद, तेलंगाना
(C.A.)
18.ब्र.नेहा दीदी कोटा, राजस्थान
(C.A.)

इतनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी गुरु जी की शिक्षाओं को अपने जीवन का आदर्श बनाया
सभी बहनों के तीव्र पुण्य की अनुमोदना
@VidyaSagar #Brahamcharya_vrat, #Graduate #CA #PostGraduate