आज तप उत्तर क्रिया में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ने 6 और निर्यापक श्रमण मुनिराजो की घोषणा की

0
2534

संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज द्वारा 6 और निर्यापक श्रमण मुनिराजो की घोषणाएं की, 4 निर्यापक श्रमण श्री समय सागर जी , श्री योग सागर जी , श्री नियम सागर जी और श्री सुधा सागर जी की पहले ही घोषणा की जा चुकी थी ।

आज 6 और को निर्यापक श्रमण की घोषणा की । क्रम से श्री समता सागर जी, श्री प्रशांत सागर जी, श्री प्रसाद सागर जी, श्री अभय सागर जी , श्री संभव सागर जी और श्री वीर सागर जी को व्यापक शमन बनाया गया ।

आचार्य श्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सब दादा गुरु श्री ज्ञान सागर जी के कहे अनुसार किया गया है ।

इस अवसर पर नए क्षुल्लक को सफेद कमंडलु और कटोरा दिया गया। आचार्य श्री सभी को अपने हाथों से एक-एक कमंडलु प्रदान किया।