जहाँ आचार्य श्री विद्या सागरजी थोड़ी देर विश्राम के लिए रुके, उस पत्थर को स्पर्श करने के लिए वहां हजारों ग्रामीणों का तांता लग गया

0
2873

बड़े बाबा की ओर बढ़ते छोटे बाबा के कदम बस 40 किलोमीटर की दूरी रह गयी दोनों के बीच ,

पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का विहार कुंडलपुर के लिए चल रहा है, आगामी 5 या 6 दिसम्बर को कुंडलपुर प्रवेश की संभावना बन रही है, आज ग्राम चंडी चौक के पास ग्रामीण के छप्पर में जिस पत्थर पर आचार्य श्री विद्या सागरजी थोड़ी देर विश्राम के लिए रुके थे उस पत्थर को स्पर्श करने के लिए वहां जैन अजैन समाज के हजारों ग्रामीणों का तांता लग गया।

सभी ने वर्तमान के महावीर के चरणों का सानिध्य पा चुके पत्थर की चरण रज पाकर अपने को सौभाग्यशाली महसूस किया।
जिनशासन के इतिहास में अपने जीवन में पहली बार मैंने प्रत्यक्ष तौर पर ऐसी आस्था और भक्ति का अनूठा उदाहरण अपनी आँखों से देखा ।

ऐसे परम् तपस्वी , महामनीषी , महाश्रमण, मूकमाटी रचियता, श्रमण संस्कृति के उन्नायक, जनजन के मसीहा, पूज्य गुरुदेव सदा जयवंत हो

अक्षय रसिया मड़ावरा
#vIDYA_sAGAR #kUNDALPUR #bADEBABA #aDINATH