आज वही तिथि मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा यानी वही दिन 18 दिसम्बर 1975 , वही नक्षत्र- आज से 46 वर्ष पूर्व क्या हुआ था?

0
1041

दुर्लभ से अतिदुर्लभ संयोग वही तिथि, वही तारीख, वही नक्षत्र लौटा है, पूरे 46 वर्ष उपरान्त • दिमाग पर जोर डालकर याद कीजिये, गहराई में जाइये कि आज से 46 वर्ष पूर्व क्या हुआ था??

नहीं आया याद???? हम याद दिलाते हैं । सोनागिर के चंदा बाबा आपको याद हैं, बोलिए हाँ, हाँ … और युग शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज ??
कैसी बात कर रहे हो भैया, वो तो हर आती जाती श्वास में बसे हुए हैं…. तो सुनो

आचार्य भगवन गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज ने आज के ही दिन 46 वर्ष पूर्व अर्थात् मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा यानी 18 दिसम्बर 1975 को सर्वप्रथम सिद्धक्षेत्र सोनागिर में 4 युवाओं को क्षुल्लक दीक्षा प्रदान की थी। जो इस सदी के महानतम संतो में से एक हैं।

क्षुल्लक श्री #प्रवचनसागर जी महाराज

क्षुल्लक श्री #नियमसागर जी महाराज
(वर्तमान में अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी निर्यापक श्रमण १०८ श्री नियमसागर जी महाराज)

क्षुल्लक श्री #योगसागर जी महाराज
(वर्तमान में महा तपस्वी निर्यापक श्रमण १०८ श्री योगसागर जी महाराज)

क्षुल्लक श्री #समयसागर जी महाराज
(वर्तमान में अध्यात्म वेत्ता निर्यापक श्रमण १०८ श्री समयसागर जी महाराज)
#Vidyasagar, #Sonagiri, #Samaysagar #Yogsagar, Mangsir_poornima #SDeeksha