आचार्य श्री विद्यासागर जी से आशीर्वाद के फोटो गृहमंत्री अमित शाह जी ने फेसबुक पर डाले, तो कई लोगो ने लिखे अपशब्द , किया अनादर , पर जैन समाज चुप

0
2377

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने 18 सितम्बर को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से आज दयोदय तीर्थ पहुंचकर आशीर्वाद ग्रहण किया , श्री शाह ने आचार्य श्री जी से 40 मिनट एकांत में राष्ट्र की समृद्धि, शिक्षा नीति, राष्ट्रभाषा का विकास आदि विषयों पर चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा मध्य प्रदेश के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा आदि विशिष्ट जनों ने आचार्य श्री जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया


गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने आशीर्वाद की फोटो अपनी फेसबुक पर पोस्ट की, उस पर अनेक लोगो ने बेहूदा, अनर्गल, अपशब्दों की टिप्पणियां की, पर अफ़सोस यह है कि आज जैन समाज- अपने जैन धर्म, अपने गुरुओं के अनादर पर भी आंख मूंदे रखता है, कारण है, कि हम अपने धर्म, संतो के प्रति उतने गंभीर ही नहीं, पूरी रिपोर्ट चैनल महालक्ष्मी YouTube चैनल पर सोमवार रात्रि आठ बजे देखिये, कहाँ है कमी और ये क्या हो रहा है