संथारा- सल्लेखना-मोक्ष-मुनि दिगम्बर क्यों, भगवन बाहुबली के सहारे दिशा देती बड़े परदे की फिल्म

0
1506

जी हाँ पिछले कई महिनों से मानवीय और जैन सिद्धांतो पर आधारित फीचर फ़िल्म “वीर गोम्टेशा” की चर्चा चल रही थी, जिसने अनेको राष्ट्रीय और अंतरष्ट्रीय पुरुस्कार पहले ही अपने नाम कर लिए है।”संथारा-सल्लेखना” जैसे विषय को लेकर बनाई गई ये शानदार फ़िल्म inox सेंट्रल मॉल रीगल चौराहा में “29 ऑक्टोबर शुक्रवार से वीर गोम्टेशा” inox central mall regal square indore में प्रदर्शित हो रही है। जैसा कि ज्ञात है इस फ़िल्म का निर्माण,निमाड़ जैन समाज के एक होनहार युवा श्री शशांक-शैलेन्द्र जैन ,कसरावद द्वारा किया गया है।फ़िल्म पहले से ही काफी तारीफ बटोर चुकी है और कई अखबारों ने इसे दिल से सराहा है।

यह फीचर फिल्म 29 ऑक्टोबर से inox सेंट्रल मॉल रीगल चौराहा इंदौर में दिखाई जा रही है।सकल जैन समाज के साधर्मी जनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस फ़िल्म को देखे और अपने ही समाज के उभरते निर्देशक का उत्साहवर्धन करे।

फ़िल्म पसन्द आने पर जैन एवं जैनेत्तर समाज के अन्य स्वजनों को अवश्य बताये ताकि वे भी इस उद्देश्यपूर्ण फीचर फिल्म का आनन्द ले सके।
श्री शैलेन्द्र जैन कसरावद , 094074 74094