आचार्य श्री वसुनंदी जी ससंघ ने करी गिरनार पर्वत की वंदना पूरे उत्साह व आनंद के साथ

0
2286

आचार्य श्री वसुनंदी जी ससंघ पिछले 3 दिनों से गिरनार जी में विराजमान हैं।

आज प्रातः आचार्य श्री वसुनंदी जी ने अपने संघ के साथ ऊपर पांच टोको की वंदना की तथा पर्वत पर ही सामायिक किया।

पूरे संघ में इस वंदना के दौरान, हर्षमय वातावरण रहा और संघ के वंदना मार्ग पर कई जगह चित्र भी खींचे गए जज जिनमें से कुछ पाठकों के लिए यहां दिए गए हैं।