वर्षायोग घोषणा- आचार्य श्री विमर्श सागर जी ससंघ

0
2747

श्रमणाचार्य गुरुवर १०८ श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज ससंघ ( 24 पिच्छी ) ने महमूदाबाद ( जिला सीतापुर उ.प्र.) की धरा पर अपना मंगल चातुर्मास 2021 करने की स्वीकृति प्रदान कर महमूदाबाद समाज को आशीर्वाद प्रदान किया।

सम्भवतः गुरुवर का महमूंदाबाद मंगल प्रवेश 10 जुलाई के आस-पास एवं 24-25 जुलाई को गुरुपूर्णिमा एवं चार्तुमास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित होंगें।