संत शिरोमणि आचार्य श्री #विद्यासागर जी की एक अगस्त को होगी वर्षायोग सामाजिक स्थापना

0
1936

जबलपुर दयोदय तीर्थ तिलवारा घाट से मिली अभी जानकारी के अनुसार संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज तथा उनके साथ चार अन्य मुनि राज्यों का सामाजिक वर्षायोग स्थापना रविवार 1 अगस्त 2021 को होना तय किया गया है।

वैसे आचार्य श्री संघ ने अपनी वर्षा योग संस्कार क्रियाएं कल यानी आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी , 23 जुलाई को ही कर ली थी। 1 अगस्त को ही कमेटी ने कलश बोलियों की तिथि तय की है।

यह जानकारी चैनल महालक्ष्मी को ब्रह्मचारी सुनील भैया जी ने दी है।