#वर्षायोग की घोषणा: धर्मनगरी फिरोजाबाद का जागा सौभाग्य श्री 108 सुरत्न सागराचार्य जी महाराज ने स्वीकृति प्रदान की

0
1716

आज दिनाँक 4 जुलाई 2021को नगर के प्रमुख श्री चन्द्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ स्वामी के जन्म एवं तप कल्याणक के पुनीत अवसर पर प.पू. मरसलगंज गंज गौरव परम्पराचार्य श्री108 सौभाग्य सागर जी महाराज प्रियाग शिष्य परम पूज्य स्थविर श्री 108 सुरत्न सागराचार्य जी महाराज (ससंघ) के पावन सानिध्य में आयोजित श्री पार्श्वनाथ महा-विधान के दौरान हुए मंगल प्रवचन में आचार्य श्री वर्षायोग की घोषणा की।

परम पूज्य स्थविर श्री 108 सुरत्न सागराचार्य जी महाराज ने गुरुओं की जन्मभूमि, धर्मनगरी फिरोजाबाद में वर्षायोग के लिए स्वीकृति प्रदान की।
स्वीकृति प्राप्त कर उपस्थित श्रद्धालुजनों में नवीन उत्साह का संचार हो गया। पूरा पांडाल आचार्य श्री के जय जयकारों से गुंजायमान हो गया।

श्रीफल भेंट करने वालों में श्री चन्द्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी, महावीर संगठन, महामृत्युंजय परिवार, वीर मण्डल, श्री बाहुबलि दिगंबर जैन मन्दिर, नई बस्ती, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी, जैन नगर खेड़ा, महिला मण्डल एवं अन्य कई संस्थाओं के अतिरिक्त जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
आयोजकों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से फिरोजाबाद का जैन समाज अनवरत रूप से आचार्य श्री के वर्षायोग के लिये प्रयासरत रहा है। वर्ष 2021 के वर्षायोग की स्वीकृति के बाद श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है