भिण्ड जैन समाज ने चातुर्मास के लिए संत शिरोमणि #विद्यासागर महाराज के शिष्यों को चढ़ाया श्रीफल

0
790

भिण्ड/संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री108 वीर सागर महाराज,मुनि श्री 108 धवल सागर महाराज,मुनि श्री 108 विशाल सागर महाराज का नगर में चातुर्मास हेतु मथुरा चौरासी उत्तरप्रदेश पहुचकर संतो के चरणों मे श्रीफल चढ़ाकर निवेदन किया कि आपका चातुर्मास भिण्ड नगर में हो तो धर्म की प्रभाबना अधिक होगी।

इस अवसर पर मुनि श्री 108 वीर सागर महाराज ने कहा कि परम् पूज्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का जैसा आदेश निर्देश होगा वही चातुर्मास होगा।

श्रीफल चढ़ाने वालो में सकल जैन समाज के साथ रविसेन जैन, विनोद जैन, बॉबी जैन, संजय जैन,राकेश जैन आदि।
मनोज जैन भिण्ड