आगरा की लाटरी निकली – आचार्य श्री विद्यासागर जी के 5 शिष्यों – मुनिश्री प्रणम्य सागर,चन्द्रसागर, वीरसागर, विशाल सागर, धवल सागर का चातुर्मास आगरा मे

0
3252

आगरा, जहां पिछले 50 साल के इतिहास मे स्वयं आचार्य श्री विद्यासागर से लेकर उनके किसी भी शिष्य का आज तक आगरा मे चातुर्मास नहीं हो पाया था, वहीं अब आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी , चन्द्रसागर जी , वीरसागर जी, विशाल सागर जी, धवल सागर जी महाराज समेत 5 मुनियों का चातुर्मास आगरा मे स्थापित होने जा रहे हैं!

आगरा का जबरदस्त सौभाग्य जागा है, और भक्तों मे भारी उत्साह है! हालांकि पूर्व मे आगरा नगर मे मुनि श्री प्रणम्य, चन्द्र सागर जी महाराज का ही चातुर्मास निर्धारित होने के समाचार संघ से आये थे, परन्तु आगरा के लोगो की भक्ति और परिस्तिथियों ने आगरा को मुनि श्री वीर सागर जी महाराज संघ के 3 मुनियों का भी चातुर्भ्स दिलवा दिया!

मुनि श्री वीर सागर संघ के आगमन पर आगरा नगर मे आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वावधान मे जबरदस्त मंगल प्रवेश कराया गया था और नगर की तमाम कोलोनियो मे भ्रमण भी कराया गया था, पूज्य मुनि श्री वीर सागर जी का चौमासा आगरा के धार्मिक छेत्र छीपीटोला मे होगा, जिसका स्थापना कार्यक्रम 25 जुलाई को मध्यान मे है!

उधर मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का अभी मथुरा से आगरा की ओर विहार चल रहा है जिसके लीये जैन समाज की प्रतिनिधी संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अन्तर्गत पूरे शहर की कोलोनियो/ मोहल्लो के संयुक्त तत्वावधान में इस चातुर्मास को नगर के मध्य मे स्थित एम डी जैन इन्टर कालेज, अहिंसा चौक, हरीपर्वत, आगरा के परिसर के श्री शान्ति नाथ जिनालय व सन्त निलय पर स्थापित कीया जायेगा! उनके मंगल प्रवेश के लीये भी तैयारीया की जा रहीं है, व मीटिंगे की जा रही है!

साथ ही आचार्य श्री मेरु भूषण जी का हरी पर्वत तथा मुनि श्री आदित्य सागर जी का चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर गंगेगौरी बाग बल्केश्वर कॉलोनी में, इस प्रकार 7 संतो का चातुर्मास आगरा में हो रहा है