वर्षायोग 2021: 175 से ज्यादा जगहों पर 1500 से ज्यादा संत चातुर्मास कहाँ- कहाँ कर रहे हैं जानिए

0
1363

वर्षायोग 2021: 175 से ज्यादा जगहों पर 1500 से ज्यादा संत चातुर्मास कहाँ- कहाँ कर रहे हैं जानिए
वर्षायोग 2021 की स्थापना आगामी आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी यानी 23 जुलाई से शुरू होकर संभवत 28 जुलाई तक होगी । पहली बार इन चतुर्मासों के सर्वाधिक स्थानों का संकलन, लगभग 175 से ज्यादा जगहों पर 1500 से ज्यादा संत चातुर्मास करेंगे।

उसकी जानकारी आपको मिल पाएगी आज 17 जुलाई रात्रि 8:00 बजे रोजाना आने वाले यूट्यूब पर, चैनल महालक्ष्मी से, जिसमें जैनों के चारों संप्रदाय के प्रमुख संतों के साथ, अन्य घोषणाएं भी दी जा रही हैं। इतनी ज्यादा संख्या अब तक आपने किसी भी पत्र- पत्रिका, चैनल या सोशल मीडिया पर अब तक नहीं पाई होगी।

देखना मत भूलिएगा, आज शनिवार 17 जुलाई को रात्रि 8:00 बजे , रोजाना की तरह पर यूट्यूब चैनल महालक्ष्मी पर।