चातुर्मास होता है 120 या कुछ कम दिनों का, पर इस बार 149 दिनों का होगा चातुर्मास

0
543

26 जनवरी 2023/ माघ शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
जी हां, चैनल महालक्ष्मी की यह बात सोचने में कुछ अजीब लग सकती है, पर हां, 19 साल पहले भी ऐसा ही दुर्लभ संयोग हुआ था, यानी चातुर्मास 4 माह की बजाय 5 माह का हुआ था।

विश्वास कीजिए, ऐसा होता है अधिक मास के कारण। 2004 में भी ऐसा दुर्लभ संयोग बना था, जो अब 19 साल बाद 2023 में बन रहा है। इस बार श्रावण मास की अवधि 2 माह रहेगी यानी ठीक 59 दिन, इसलिए चातुर्मास 4 माह की बजाय 5 माह तक, यानी 149 दिन का होगा

और हां , इसके बाद कब होगा, वह भी आपको आज ही बता देते हैं 2042, उसके बाद 2061 उसके बाद 2080 और उसके बाद 2099 यानी हर 19 साल बाद वर्षा योग 4 की बजाय, 5 माह का होगा। वैसे हर तीसरे साल अधिक मास आता है , पर श्रावण मास के अधिक होने पर, चातुर्मास 4 की बजाय, 5 माह का हो जाता है।