अर्हम योग प्रणेता- मुनि श्री प्रणम्य सागर जी का वर्षायोग अतिशय क्षेत्र श्री शांति नाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पनागर जी मे, प्रवेश 10 जुलाई को

0
730

7 जुलाई 2022/ आषाढ़ शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

युग श्रेष्ठ, विश्व संत, शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हम योग प्रणेता- मुनि श्री प्रणम्य सागर जी, मुनि श्री चंद्र सागर जी का पावन वर्षायोग अतिशय क्षेत्र श्री शांति नाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पनागर जी ( जिला- जबलपुर) मे होने जा रहा है।

● मुनिश्री का भव्य मंगल प्रवेश दिनांक 10/07/22 दिन रविवार को है।

● चातुर्मास कलश स्थापना दिनांक 13/07/2022 गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर

आप सभी कार्यकमों में सहभागिता करते हुए असीम पुण्य का अर्जन करें।
यात्रियों के रुकने के लिए क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त धर्मशालाएं एवं शुद्ध भोजन की उचित व्यवस्था हैं

● अतिशय क्षेत्र पनागर जबलपुर से 15 किलोमीटर कटनी रोड पर है ।
● जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से पनागर की दूरी 22km
● जबलपुर रेलवे स्टेशन से पनागर की दूरी 15km है।हर समय स्टेशन से पनागर के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध रहते है।
● पनागर का रेलवे स्टेशन देवरी के नाम से है।वह से क्षेत्र की दूरी 2km है।
● पनागर से बहोरीबंद 55km, कुंडलपुर जी 115km, मढिया जी 22km, कोनी जी 35km की दूरी पर स्थित है।
आप सभी अतिशय क्षेत्र पनागर दर्शनार्थ अवश्य पधारें।

श्री दिगंबर जैन प्रबंध कारणी सभा पनागर , जैन नवयुवक सभा सकल दिगंबर जैन समाज पनागर