वरिष्ठ नागरिकों को डिस्काउंट में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा: मनोज के जैन

0
1365

सान्ध्य महालक्ष्मी/ 29 जनवरी 2021
नई दिल्ली। फेडेरेशन आफ रेजिडेंस वेलफेयर एसोशिएसन्स दरियागंज व फेडरेशन फ्रंट लाइन वारियर एंड कोरोना वारियर एलांग विद सीनियर सिटीजन, हेल्थवर्करों को संजीवन हास्पिटल के सहयोग से सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईपीएस एडिशनल डीसीपी सेन्ट्रल रोहित मीणा, फेडेरेशन आफ रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशंस के अध्यक्ष रविंद्र बाबा व निगम पार्षद यासमीन किदवई, नोडल आफिसर डॉ. अजीत जैन मौजूद थे। मंच का संचालन अरूणा टंडन, कार्यक्रम का संचालन सहयोग दिल्ली संस्था के अध्यक्ष मनोज के जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनील चोपड़ा, योगेश जैन, जितेन्द्र जैन, प्रतिभा जैन, डॉ. डी.के. चैहान, डॉ. निधि धवन, डॉ. शशांक, डॉ. वीरेन्द्र जैन और डॉ. मयंक को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजीवन हॉस्पिटल की ओर से सीनियर सिटीजन लोगों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किए गए और उन्हें आॅनलाइन फ्री सुविधा मिलेगी। जिसका कोई चार्ज हॉस्पिटल की ओर से नहीं लिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को मेडिसिन और इलाज में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दिल्ली सहयोग संस्था के अध्यक्ष मनोज के जैन ने बताया कि संजीवन हॉस्पिटल की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं, इससे उन लोगों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी और गुणवत्ता के साथ उनका इलाज भी होगा।