स्मारक एवं निषधि स्थल का लोकार्पण के उपरांत आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ससंघ का श्री महावीर जी (चाँदनपुर) की ओर 2022 में महामस्तकाभिषेक हेतु मंगल विहार प्रारम्भ

0
2483

वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में “चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शांति सागर जी स्मारक एवं अष्ट त्यागी निषधि स्थल” का लोकार्पण हुआ ।

तथा

माणिकबाग दिगम्बर जैन बोर्डिंग, बेलगाम(कर्नाटक) में वर्ष 2020  वर्षायोग के उपरांत आचार्य संघ का मंगल विहार राजस्थान के अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी (चाँदनपुर) की ओर 2022 में महामस्तकाभिषेक सम्पन्न कराने हेतु प्रारम्भ हुआ ।

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी राजस्थान की ओर विहार करते हुए साथ में आदरणीय पाटनी जी