कोथली जैन मंदिर के 53 वे वर्ष स्थापना पर वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी का 53 वा वर्षायोग चातुर्मास इंद्र देवता के अनुमोदन से स्थापित

0
1433

श्री शांति वीर शिव धर्माजीत वर्द्धमान सुर्रिभ्यो नमः

चातुर्मास में अनेक दीक्षाये होगी
भोज से ज्यादा कोथली का योग
बलवान कोरोना प्रकोप के कारण वर्ष 2020 का चातुर्मास संघ का बेलगांव में हुआ दादा गुरु की जन्म भूमि भोज में संघ की मंशा वर्ष 2020 के चातुर्मास की थी
पुनः वर्ष 2021 में भी इसी भावना से करीब 1 माह का प्रवास भी रहा किंतु मुनि श्री महिमा सागर जी आर्यिका श्री सरस्वती माताजी सहित कोथली का पुण्य प्रबल था इसलिए कोथली मंदिर के 53 वे स्थापना वर्ष पर हमारा भी 53 वा वर्षायोग चातुर्मास कोथली में आज स्थापित हुआ है यह उदबोधन
आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी ने आचार्य श्री देश भूषण जी की जन्म भूमि कोथली में मंगल कलश स्थापना के अवसर पर प्रगट की

प्रथमाचार्य चारित्र चक्र वति आचार्य श्री शांति सागर जी महा मुनिराज की मूल बाल ब्रह्मचारी पट्ट परम्परा के पंचम पट्टाधिश वात्सल्य वरिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी ने संयम वर्ष का 53 वा वर्षा योग चातुर्मास मंगल कलश स्थापना आचार्य श्री देश भूषण जी की जन्म भूमि कर्म भूमि कोथली में 38 साधुओ सहित की
आध्यात्मिक संत शिरोमणि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी ने बताया कि इस चातुर्मास में आगामी दिनों में। मुनि आर्यिका
दीक्षाये होगी

कलश स्थापना कार्यक्रम इंद्र देवताओं की साक्षी में झमाझम बारिश के चलते हुआ।
झंडा वंदन का सौभाग्य श्री राजेश जी इचलकरंजी को प्राप्त हुआ

सर्वप्रथम मंगलाचरण कुमारी ब्राह्मणी जैन कोथली ने किया त्तपश्चयत चित्र अनावरण प्रकाश पाटनी परिवार कोलकाता द्वीप प्रज्वलन गोवाहाटी के राजेन्द्र जी छाबड़ा ने किया। पूर्वाचार्यो को विभिन्न प्रान्तों से पधारे भक्तों ने कर्नाटक के भक्तों के साथ अर्घ्य समर्पित किये। आचार्य श्री की पूजन किशनगढ़ के गुरुभक्तो द्वारा की गई।
दूर दराज प्रान्तों से पधारे भक्तो ने गुरु चरणों का प्रक्षालन कर चरण रज को मस्तक पर लगाकर अपने आप को धन्य किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश सेठी ने तथा विधिविधान की क्रियाये प्रतिष्ठाचार्य कुमुद जी सोनी अजमेर ने सम्पन्न कराई। संगीतमय पूजन अजय पंचोलिया समर,विशाल जैन इंदौर ने सम्पन्न कराई।
इसके पूर्व श्री सिद्ध चक्र विधान की पूजन सम्पन्न हुई

राजेश पंचोलिया इंदौर